Indian Railways: एटीएम मशीन खराब, बिना टिकट ट्रेनों में सवार हो रहे यात्री
Indian Railways: एटीएम मशीन खराब, बिना टिकट ट्रेनों में सवार हो रहे यात्री

Indian Railways: एटीएम मशीन खराब, बिना टिकट ट्रेनों में सवार हो रहे यात्री

Indian Railways: एटीएम मशीन खराब, बिना टिकट ट्रेनों में सवार हो रहे यात्री

Rail News:  कोटा रेलवे स्टेशन पर एक मात्र ऑटोमेटिक टिकट वैडिंग मशीन (एटीवीएम) खराब है। इसके चलते टिकट काउंटरों पर भीड़ गई है। लेकिन समय पर टिकट नहीं मिलने के कारण यात्री बिना टिकट ही ट्रेनों में सवार हो रहे हैं।
कर्मचारियों ने बताया कि यह मशीन पिछले कई दिनों से खराब चल रही है। बीच में दिल्ली से मैकेनिक ने आकर मशीन को ठीक भी किया था। लेकिन इसके बाद भी यह मशीन बीच-बीच में बंद होती रही। मैकेनिक ने इसका कारण सर्वर डाउन होना बताया। पिछले दो दिनों से तो यह मशीन पूरी तरह बंद है। सोमवार तक यहां टिकट काउंटर भी दो ही खुले हुए थे। इसके चलते यात्रियों को समय पर टिकट नहीं मिले। कई यात्री बिना टिकट ही ट्रेनों में सवार हो गए। कई यात्रियों की ट्रेन छूट गई।
यात्रियों ने बताया कि होली त्योहार के चलते स्टेशन पर इन दिनों भारी भीड़ उमड़ रही है। इसके बाद भी यहां पर मशीनों को ठीक नहीं किया जा रहा और न ही मशीनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। टिकट काउंटरों की संख्या भी नहीं बढ़ाई जा रही। मंगलवार को जरूर यहां पर तीन खिड़कियां खुली हुई थीं। कोरोना के बाद से ही एक ही मशीन चल रही है। यात्रियों की बार-बार शिकायत के बाद भी यहां पर हालातो में बहुत ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिल रहा।
पहले भी हो चुकी है खराब
यात्रियों ने बताया कि यह पहला मौका नहीं है जब मशीन खराब हुई हो। पिछले दो सालों में यह मशीन कई बार खराब हो चुकी है। लेकिन इसके बाद भी प्रशासन ने यहां पर मशीनों की संख्या बढ़ाना जरुरी नहीं समझा।