IndianRailways: रेलवे अवैध मिट्टी से बना रही कंटेनर डिपो, मांडलगढ़ का मामला, अधिकारियों नेे साधी चुप्पी, पुलिस ने जप्त किए मशीन और डंपर
IndianRailways: रेलवे अवैध मिट्टी से बना रही कंटेनर डिपो, मांडलगढ़ का मामला, अधिकारियों नेे साधी चुप्पी, पुलिस ने जप्त किए मशीन और डंपर

IndianRailways: रेलवे अवैध मिट्टी से बना रही कंटेनर डिपो, मांडलगढ़ का मामला, अधिकारियों नेे साधी चुप्पी, पुलिस ने जप्त किए मशीन और डंपर

IndianRailways: रेलवे अवैध मिट्टी से बना रही कंटेनर डिपो, मांडलगढ़ का मामला, अधिकारियों नेे साधी चुप्पी, पुलिस ने जप्त किए मशीन और डंपर

Rail News: कोटा। रेलवे द्वारा बूंदी रेलखंड स्थित मांडलगढ़ स्टेशन के पास कॉनकोर कंटेनर डिपो का निर्माण करवाया जा रहा है। रेलवे ने इस काम को ठेके पर दे रखा है। ठेकेदार द्वारा यहां पर अवैध रुप से लाई जा रही मिट्टी से इस कंटेनर डिपों को बना रहा है। मामले में खास बात यह है कि कोटा मंडल रेल प्रशासन ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है।
सूत्रों ने बताया कि ठेकेदार यह मिट्टी राष्ट्रीय राजमार्ग 758 के पास मौजूद चरागाह जमीन से लाई जा रही है। पिछले करीब एक महिने में ठेकेदार यहां से करीब एक हजार डंपर मिट्टी ले जा चुका है। लेकिन मौके पर मौजूद अधिकारी ठेकेदार से यह तक पूछना जरुरी नहीं समझ रहे कि वह यह मिट्टी ला कहां से रहा है। अगर अधिकारियों ने ठेकेदार से पूछताछ की होती तो संभव है इस अवैध मिट्टी पर रोक लग जाती। जाहिर है कि इतनी बड़ी मात्रा में अवैध मिट्टी का उपयोग बिना मिली भगत से संभव नहीं है।
ग्रामीणों के विरोध से खुला मामला
यह पूरा मामला ग्रामीणों के विरोध के बाद सामने आया है। ग्रामिणों ने बताया इस पूरे मामले की शिकायत कई बाद जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारियों से भी की गई। लेकिन यहां से अवैध रुप से मिट्टी खोदना बंद नहीं हुआ।
कोई कार्यवाही नहीं होता देख रविवार को यहां ग्रामिणों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। सूचना पर तहसीलदार ललित डीडवानिया, पालिका कर्मचारी, बिजोलिया से खनिज अधिकारी एवं मांडलगढ़ थना पुलिस जाप्ता भी मौका पर पहुंचा। इसके बाद प्रशासन ने यहां मिट्टी अवैध खनन रुकवाया। साथ ही पुलिस ने मट्टी खोदने के काम आने वाली तीन एलएनटी मशीन और तीन डंपर भी जप्त किए।
एक महिने से हो रहा मिट्टी खनन
ग्रामिणों ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र स्थित यह जमीन चरागाह की है। लेकिन इसके बाद भी यहां से पिछले करीब एक महिने से मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। यहां अधिकतर खनन रात चोरी छुपे होता है। कई बार अवगत कराने के बाद भी जिम्मेदारों पर कार्रवाई को दूर प्रशासन ने मामले की जांच तक कराना जरुरी नहीं समझा। ग्रामिणों ने बताया कि अवैध मिट्टी के लिए इस चरागाह जमीन को जगह-जगह से खोखला कर दिया। मिट्टी खोदने से ठेकेदार ने यहां खेजड़ी के कई पेड़ भी उखाड़ दिए।
67 एकड़ में बन रहा
रेलवे का यह कंटेनर डिपो करीब 67 एकड़ जमीन पर बन रहा है। इसके लिए यहां पहले मिट्टी डाली जा रही है। लेकिन नियमानुसार निर्माण कार्य में ठेकेदार चोरी या अवैध रुप से लाई गई सामग्री का उपयोग नहीं कर सकेगा।
पहले डाली थी केमिकल युक्त मिट्टी
इससे पहले यहां पर केमिकल युक्त मिट्टी भी डाली जा चुकी है। मांडलगढ़ रेल कर्मचारियों ने इसका विरोध भी किया था। कर्मचारियों का कहना था कि इस मिट्टी से उनके स्वास्थ्य पर अवर पड़ सकता है। बारिश के पानी के साथ यह मिट्टी बहकर कॉलोनी में आएगी। इसके संपर्क में आने से बच्चे बीमार होंगे। लेकिन कर्मचारियों की इस शिकायत के बाद भी रेलवे ने इस मिट्टी पर रोक लगाना जरुरी नहीं समझा।
हो रही है बिजली चोरी
सूत्रों ने बताया कि कंटेनर डिपों निर्माण स्थल चोरी की बिजली से रौशन हो रहा है। ठेकेदार ने रेलवे से बिजली चोरी कर यहां पर बड़ी-बड़ी लाइटें लगा रखी हैं। इसकी शिकायत भी रेलवे को की गई थी। लेकिन बिजली चोरी अभी भी लगातार हो रही है।
सीनियर डीसीएम ने नहीं दिया जवाब
मामले की जानकारी के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय को फोन किया था। साथ ही वाट्सअप मैसेज भी भेजा गया था। लेकिन रोहित ने मामले मेें कुछ भी कहना उचित नहीं समझा।