Indian Railways: टीटीइयों के स्थानांतरण में हुई भारी गड़बड़ी, जीएम तक पहुंचा मामला
Indian Railways: टीटीइयों के स्थानांतरण में हुई भारी गड़बड़ी, जीएम तक पहुंचा मामला

Indian Railways: टीटीइयों के स्थानांतरण में हुई भारी गड़बड़ी, जीएम तक पहुंचा मामला

Indian Railways: टीटीइयों के स्थानांतरण में हुई भारी गड़बड़ी, जीएम तक पहुंचा मामला

Rail News: कोटा। टीटीइयों के समय अवधी स्थानांतरण में हुई भारी गड़बड़ी का मामला पश्चिम-मध्य रेलवे महाप्रबंधक (जीएम) शोभना बंध्योपाध्याय तक पहुंच गया है। बुधवार को हुई स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने शोभना से इस पूरे मामले की जांच की मांग की है।
इसके अलावा यूनियन ने शोभना को तीनो मंडलों में अभी भी रनिंग स्टॉफ को दी जा रहीं एफएसडी डिवाइस बंद करने, भोपाल और जबलपुर स्थानांतरित किए गए रनिंग स्टॉफ के पदों को पुन: कोटा मंडल को लौटाने, कोटा-सागर वर्किंग को सुधारने, कोटा मंडल के विभिन्न विभागो का जॉब अनालेसिस करने, कोटा के गार्ड-ड्राइवरों को नियम विरुद्ध तरीके से रतलाम, चितौड़ और गुना से सागर नहीं भेजने, सभी ऑफिसों डेजर्ट कूलर लगाने, छोटे स्टेशनों पर खोले गए रनिंग रूम बंद करने, साइकिल अनुरक्षण भत्ते का भुगतान करने, प्रोटेक्टिव गियर्स प्रदान करने, कोटा वर्कशाप में स्टॉफ बढ़ाने, इंटेक कोटा भरने, तुगलकाबाद में पीने के पानी की समस्या का निस्तारण करने, जीडीसीई का रिज़ल्ट जल्द जारी करने तथा खेल अधिकारी के पद भरने सहित अनेक समस्याओं से अवगत कराया।
इन पर बनी सहमति
बैठक में प्रोटेक्टिव गियर स्पॉट परचेसिंग कमेटी के माध्यम से खरीदने, ट्रैक मशीन पर 21 गुणा 7 का रोस्टर लागू करने की समीक्षा करने, ट्रैक मशीन के कर्मचारियों को एनएच पर मशीन बंद होने के बारे में दो दिन पूर्व सूचित करने, मथुरा-नागदा रेल खण्ड में ट्रैक मशीन की साइडिंग को मैन लाइन से दूर करने के लिए जरुरी कदम उठाने, जॉब एनालेसिस करते हुए टीएलसी ऑफीस कर्मचारियों को इंटेंसिव रोस्टर में शामिल करने तथा जीरों नंबरों से चल रही नियमित होली-डे स्पेशल ट्रेनों का कैडर रिव्यू करने पर भी सहमति बनी।
भोपाल में इसी साल शुरु होगा ट्रेनिंग सेंटर
इसके अलावा बेठक में अधिकारियों ने भापोल में इसी साल जोन का ट्रेनिंग स्कूल शुरु करने की जानकारी भी दी। बैठक में यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव सहित अन्य पदाधिकारी और अधिकारी शामिल हुए।