Indian Railways: रेलवे अस्पताल में अब लंबी बीमारी के मरीजों को मिलेगी तीन महिने की दवा
Indian Railways: रेलवे अस्पताल में अब लंबी बीमारी के मरीजों को मिलेगी तीन महिने की दवा

: Indian Railways: रेलवे अस्पताल में अब लंबी बीमारी के मरीजों को मिलेगी तीन महिने की दवा

Indian Railways: रेलवे अस्पताल में अब लंबी बीमारी के मरीजों को मिलेगी तीन महिने की दवा

Rail Newsकोटा। रेलवे एम्पलाइज यूनियन की पीएनएम बैठक जबलपुर मुख्यालय में दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही। इस बैठक में सहमति बनी की लंबी बीमारी से ग्रसित मरिजों को अब तीन महिने की दवा एक साथ मिल सकेगी। इसके चलते मरीजों को हर महिने अस्पताल आने की जरुरत नहीं रह जाएगा। अभी ऐसे मरीजों एक महिने की दवा मिलती है।
यूनियन की मांग पर बैठक में अधिकारियों ने बताया कि सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग में 306 नए पदों का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड भिजवा दिया है। बोर्ड की स्वीकृति मिलते ही इन पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन ड्यूटि एसी टीएल स्टाफ अब रनिंग रूम और टीटीई रेस्ट हाउस में ठहर सकेंगे।
बैठक में 31 मार्च को सेवानिवृति हो रहे प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक सी वेणुगोपाल का यूनियन ने स्वागत भी किया। बैठक में यूनियन महामंत्री मुकेश गालव सहित अन्य पदाधिकारी और अधिकारी मौजूद थे।