Indian Railways: मालगाड़ी से टकराई ट्रैक्टर-ट्रॉली, बूंदी रेलखंड की घटना, हूटर बजाने से मचा हड़कंप
Indian Railways: मालगाड़ी से टकराई ट्रैक्टर-ट्रॉली, बूंदी रेलखंड की घटना, हूटर बजाने से मचा हड़कंप

Indian Railways: एक दिन पहले जिस क्रासिंग गेट पर हुआ मॉक ड्रिल दूसरे दिन उसी पर फंसी ट्रैक्टर-ट्रॉली

Indian Railways: एक दिन पहले जिस क्रासिंग गेट पर हुआ मॉक ड्रिल दूसरे दिन उसी पर फंसी ट्रैक्टर-ट्रॉली

Rail News: कोटा। बूंदी रेल खंड में एक दिन पहले जिस क्रासिंग गेट नंबर 45 पर मालगाड़ी से ट्रैक्टर-ट्रॉली टकराने का मॉक ड्रिल किया गया था। दूसरे दिन गुरुवार को उसी गेट पर एक ट्रॅक्टर-ट्रॉली फंस गई। इसके चलते करीब पौन घंटे तक इस गेट पर यातायात अवरुद्ध रहा। बाद में दूसरे वाहन की मदद से जैसे-तैसे इस ट्रैक्टर-ट्रॉली को गेट से हटाया गया। इसके बाद रेल यातायात शुरु हुआ।
बूंदी आरपीएफ ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस घटना में मौके पर मालगाड़ी अटकी रही।
मालगाड़ी से निकला धुंआ
इसी तरह बयाना डुमरिया स्टेशन के पास गुरुवार दोपहर को एक मालगाड़ी के पहिए से धुंआ निकल गया। दूसरी लाइन पर खड़ी एक अन्य मालगाड़ी के गार्ड को यह धुंआ नजर आ गया। इसके बाद गार्ड ने लालझंडी दिखाकर और वॉकी-टॉकी पर संदेश प्रसारित कर इस मालगाड़ी को रुकवाया। इसके बाद चालकों ने डिब्बे की खराबी दूर का धुंआ निकालने से रोका। बताया जा रहा है कि ब्रेक सिस्टम जाम होने से यह धुंआ निकला। अगर गाड़ी लगातार इसी तरह दौड़ती रहती तो दुर्घटनाग्रस्त भी हो सकती थी। यह गाड़ी बयाना से गंगापुर की तरफ आ रही थी।