Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा
Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा

Indian Railways: पुणे-निजामुद्दीन होली स्पेशल शुरु, एक-एक फेरा करेगी

Indian Railways: पुणे-निजामुद्दीन होली स्पेशल शुरु, एक-एक फेरा करेगी

Rail News: कोटा। पुणे-निजामुद्दीन होली स्पेशल ट्रेन का संचालन शुक्रवार से शुरू किया गया है। यह ट्रेन दोनों ओर से एक-एक फेरा करेगी।
गाड़ी संख्या 01491 पुणे से शाम 5:30 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4:45 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01492 निजामुद्दीन से शनिवार रात 10:10 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 11:55 बजे पुणे पहुंचेगी।
पुणे से आते समय कोटा में यह ट्रेन सुबह 10:15 और निजामुद्दीन से सुबह 3:55 बजे पहुंचेगी।
रास्ते में ट्रेन लोनावाला, कल्याण, कामम रोड, वसई रोड, सूरत, बडौदा, रतलाम, भवानीमंडी, सवाई माधोपुर, मथुरा तथा पलवल स्टेशनों पर भी रुकेगी।
इस ट्रेन में वातानुकूलित के साथ स्लीपर कोच भी है।