Indian Railways: हिंडोन आरपीएफ ने दो दिन में दो यात्रियों को लौटाए दो लाख के लेपटॉप
Indian Railways: हिंडोन आरपीएफ ने दो दिन में दो यात्रियों को लौटाए दो लाख के लेपटॉप

Indian Railways: हिंडोन आरपीएफ ने दो दिन में दो यात्रियों को लौटाए दो लाख के लेपटॉप

Indian Railways: हिंडोन आरपीएफ ने दो दिन में दो यात्रियों को लौटाए दो लाख के लेपटॉप

Rail News: हिंडोन आरपीएफ द्वारा दो दिन में दो यात्रियों को दो लाख रुपए मूल्य के दो लेपटॉप और नगदी लौटाने का मामला सामने आया है। इसके लिए यात्रियों ने आरपीएफ का अभार व्यक्त किया है।
आरपीएफ ने बताया कि शनिवार को बयाना से सूचना मिली की देहरादून-कोटा नंदादेवी ट्रेन (12402) में एक यात्री का लेपटॉप छूट गया है। सूचना पर ट्रेन हिंडोन पहुंचते ही आरपीएफ ने यात्री के लेपटॉप की तलाश शुरु कर दी। बाद में यह लेपटॉप बी-5 कोच में यात्री की सीट नंबर 64 पर ही मिल गया।
इसके बाद सूचना पर हिंडोन पहुंचे यात्री के परिजनों को आरपीएफ ने बैग में रखा लेपटॉप और 10 हजार रुपए नगद सौंप दिए।
आरपीएफ ने बताया कि यात्री का परिजन का नाम विनोद कुमार (35) है। यह भरतपुर नदबई का का रहने वाला है। विनोद की भतीजी हिमाद्री नंदादेवी में सफर कर रही थी। भरतपुर में उतरते समय हिमाद्र अपना लेपटॉप ट्रेन में ही भूल गई थी। इसके बाद उसने मामले की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी।
एक दिन पहले भी लौटाया था लेपटॉप
इससे एक दिन पहले शुक्रवार को भी आरपीएफ ने एक यात्री को एक लाख रुपए मूल्य से अधिक का लेपटॉप लौटाया था।
आरपीएफ ने बताया कि अनुकिरण कॉलोनी कोटा निवासी तंजुल राठौर (25) गुरुवार को निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रहा था। कुछ सामान लेने के लिए तंजुल मथुरा स्टेशन पर उतरा था। कुछ देर बाद ट्रेन मथुरा से रवाना हो गई। लेकिन देरी होने के चलते तंजुल ट्रेन में सवार नहीं हो सका। इसके चलते तंजुल का एक लाख रुपए मूल्य से अधिक का लैपटॉप ट्रेन में ही छूट गया। इसके बाद तंजुल ने मामले की जानकारी मथुरा स्टेशन पर दी। यहां से सूचना मिलने के बाद कोटा कंट्रोल रूम ने मंडल के सभी स्टेशनों पर तंजुल का बैग तलाशने के आदेश दिए। इस पर तलाशी के दौरान हिंडौन आरपीएफ को जनशताब्दी में तंजुल की बताई सीट पर एक बैग में रखा यह लैपटॉप मिल गया।इसके बाद सूचना पर हिंडौन पहुंचे तंजुल को आरपीएफ ने यह लैपटॉप लौटा दिया। खोए लैपटॉप दोबारा मिलने पर यात्री बहुत खुश हुए।
लैपटॉप तलाश ने में हिंडौन आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सत्यपाल सिंह तथा आरक्षक राजेंद्र प्रसाद गुर्जर का विशेष योगदान रहा।