indian railways

Indian Railways: साबरमती-गोमती नगर स्पेशल ट्रेन भी शुरु

Indian Railways: साबरमती-गोमती नगर स्पेशल ट्रेन भी शुरु

Rail News: कोटा। इसी तरह साबरमती-गोमती नगर होली स्पेशल ट्रेन का भी शुक्रवार से संचालन किया गया है। यह ट्रेन भी दोनों ओर से एक-एक फेरा करेगी। यह ट्रेन कोटा मंडल के भरतपुर स्टेशन होते हुए चलेगी।
गाडी संख्या 09405 साबरमती से रात से 10 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 10.30 बजे गोमतीनगर पहु़चेगी। वापसी में गाडी संख्या 09406 गोमतीनगर से रविवार सुबह 6 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7 बजे साबरमती पहु़ंचेगी।
रास्ते में यह ट्रेन महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेट्रल व ऐशबाग स्टेशनों पर पर भी ठहरेगी।
इस ट्रेन में 1 सैकण्ड एसी, 3 थर्ड एसी, 15 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 23 डिब्बे हैं।