Indian Railways: सीआरएस ने दौड़ाई 120 से ट्रेन घाटोली-नयागांव में ट्रायल सफल
Indian Railways: सीआरएस ने दौड़ाई 120 से ट्रेन घाटोली-नयागांव में ट्रायल सफल

Indian Railways: सीआरएस ने दौड़ाई 120 से ट्रेन, घाटोली-नयागांव में ट्रायल सफल

Indian Railways: सीआरएस ने दौड़ाई 120 से ट्रेन, घाटोली-नयागांव में ट्रायल सफल

Rail News: कोटा। रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) मनोज अरोरा ने बुधवार को रामगंजमंडी-भोपाल रेल परियोयोजना के घाटोली-नयागांव रेलखंड का निरीक्षण किया। बारिकी से किए गए इस निरीक्षण के दौरान अरोरा ने 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौडाकर रेल पटरियों की क्षमता को भी परखा। अधिकारियों द्वारा इस निरीक्षण को पूरी तरह सफल बताया जा रहा है। हालांकि अरोरा ने फिलहाल इस रेल खंड पर रेल चलाने की मंजूरी नहीं दी है। अरोरा की मंजूरी के बाद नायागांव तक ट्रेन चलने का रास्ता साफ हो जाएगा। करीब 15 किलोमीटर इस रेल खंड में 6 मुख्य रोड ओवर ब्रिज, 9 किमी लंबी हाई कटिंग तथा एक लंबी सुरंग एवं 20 मीटर तक ऊंचा तटबंध है।
ट्रॉली से किए गए इस निरीक्षण के दौरान अरोरा ने पहाड़ी से पत्थर गिरने से रोकने के उपाय करने, पाइंटों का विशेष ध्यान रखने तथा पुलियाओं आदि की बताई कमियों दूर कर निरंतर निगरानी के आदेश भी दिए।
निरीक्षण से पहले जल्द ट्रेन चलने की खुशी में स्थानिय लोगों ने तिलक लगाकर और साफा पहनाकर अरोरा का स्वागत भी किया। उल्लेखनीय है कि 12 मार्च से झालावाड़ सिटी से अकलेरा तक विस्तारित लाइन पर सवारी गाड़ी का संचालन किया जा रहा हैं।
सुबह 5.30 बजे कोटा से स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए अरोरा निरीक्षण के बाद देर शाम कोटा लौटे। निरीक्षण के दौरान अरोरा के साथ एडीआरएम आरआरके सिंह सहित जबलपुर मुख्यालय और कोटा मंडल के अधिकारी भी मौजूद थे।