Indian Railways: यात्री पी रहे पक्षी मरे पड़े टंकी का पानी, धरनावदा का मामला
Indian Railways: यात्री पी रहे पक्षी मरे पड़े टंकी का पानी, धरनावदा का मामला

Indian Railways: यात्री पी रहे पक्षी मरे पड़े टंकी का पानी, धरनावदा का मामला

Indian Railways: यात्री पी रहे पक्षी मरे पड़े टंकी का पानी, धरनावदा का मामला

Rail News: कोटा। बारां रेलखंड स्थित धरनावदा स्टेशन पर यात्री और रेल कर्मचारी पक्षी मरे पड़े टंकी का पानी रहे हैं। इसके चलते यात्रियों और कर्मचारियों के बीमार होने का खतरा बना हुआ है।
कर्मचारियों ने बताया कि यहां स्टेशन पर करीब 10 हजार लीटर क्षमता की पानी की टंकी बनी हुई है। ठेकेदार बोरिंग के पाइप लाइन से इस टंकी में पानी भरता है। ऊपर से इस टंकी का कुछ हिस्सा खुला हुआ है। इस खुले हिस्से में से कबूतर आदि कई पक्षी इस टंकी में खुस जाते हैं। कई पक्षी इस टंकी में मर भी जाते है। इस टंकी में अभी एक दर्जन से अधिक पक्षी मरे पड़े हैं। साथ ही टंकी में काई भी जमी हुई है। यह काई पानी पर साफ नजर आ रही है। इसके अलावा पानी में बड़ी मात्रा में कचरा भी नजर आ रहा है। यही पानी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और स्टॉफ के अलावा रेलवे कॉलोनी में भी सप्लाई हो रहा है। यात्री और कर्मचारी यह गंदा, काई जमा और मरे पड़े पक्षी का पानी पीने को मजबूर हैं।
तीन महिने पहले हुई थी साफ
कर्मचारियों ने बताया कि यह टंकी तीन महिने पहले साफ हुई थी। इसके बाद इस टंकी को एक बार भी साफ नहीं किया। जब कि कर्मचारियों द्वारा इसकी शिकायत भी की जा चुकी है।