Indian Railways: गुड़ला में बैकाबू हुई पटरी, एक ठेकाकर्मी का टूटा पैर
Indian Railways: गुड़ला में बैकाबू हुई पटरी, एक ठेकाकर्मी का टूटा पैर

Indian Railways: गुड़ला में बैकाबू हुई पटरी, एक ठेकाकर्मी का टूटा पैर

Indian Railways: गुड़ला में बैकाबू हुई पटरी, एक ठेकाकर्मी का टूटा पैर

Rail News: कोटा। इसी तरह गुरुवार को गुड़ला और केशवरायपाटन के बीच भी ब्लॉक लेकर रेल पटरियों का रखरखाव (डीसटेस्टिंग) किया जा रहा था। यहां कट लगाकर गर्मी में पटरी के फैलाव को समायोजित करने का काम किया जाना था। लेकिन यहां कट लगाने से पहले करीब 500 मीटर पटरी की चाबियां खोल दी गईं। चाबी खुलते ही कट के अभाव में पटरी एक तरफ फैल गई। अचानक हुई इस घटना में मौके पर मौजूद एक ठेका कर्मचारी के पैर में चोट लग गई। आनन-फानन में कर्मचारी को तुरंत कोटा एमबीएस अस्पातल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने कर्मचारी का पंजा टूटने और ऑपरेशन की बात कही है।
बाल-बाल बचे कर्मचारी और मशीन
इस घटना में मौके पर मौजूद अन्य कई रेल और ठेका कर्मचारी तथा एक पटरियों के रखरखाव के काम आने वाली टीटीएम (बीसीएस) मशीन भी बाल-बाल बची। इस घटन के बाद दहशत में आए ठेका कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया। बाद में यहां रेल कर्मचारियों ने काम किया।