Indian Railways: 13 लाख की भांग जप्त, भवानीमंडी आरपीफ की कार्रवाई
Indian Railways: 13 लाख की भांग जप्त, भवानीमंडी आरपीफ की कार्रवाई

Indian Railways: 13 लाख की भांग जप्त, भवानीमंडी आरपीफ की कार्रवाई

Indian Railways: 13 लाख की भांग जप्त, भवानीमंडी आरपीफ की कार्रवाई

Rail News: कोटा। भवानीमंडी आरपीफ में शुक्रवार को एक कार्रवाई करते हुए 56 किलो भांग जप्त की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस भांग की कीमत करीब 13 लाख रुपए बताई जा रहा है। मामले में आरपीएफ ने दो तस्करों को भी पकड़ा है। बाद में आरपीएफ ने इस मामले को नारकोटिक्स विभाग को सौंप दिया। नारकोटिक्स द्वारा आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
आरपीएफ ने बताया कि लोकसभा चुनावों के चलते की जा रही विशेष गश्त के दौरान जवानों को स्टेशन परिसर में दो व्यक्ति संदिग्ध परिस्थिति में बैठे नजर आए। शक होने पर ली गई तलाशी में इन लोगों के पास मौजूद बैगो से 56 किलो भांग बरामद हुई। इसके बाद आरपीएफ ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
आरपीएफ ने बताया कि एक आरोपी का नाम परमार जेराम (56) तथा दूसरे का मोरी सुकाभाई (41) है। यह दोनों गुजरात जेलाराम नगर अवध पडो पुलिस थाना द्वारका के रहने वाले हैं। मामले में आगे की जांच भवानीमंडी आबकारी विभाग के निरीक्षक रूपाराम कर रहे हैं।
गश्ती टीम में उप निरीक्षक रामअवतार शर्मा, सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तथा आरक्षक अरूण कौशिक सहित अन्य जवानशामिल थे।