Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा
Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा

Indian Railways: इंदौर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन चली

Indian Railways: इंदौर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन चली

Rail News: कोटा। रेलवे ने शनिवार को इंदौर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन शुरु की है। यह ट्रेन दोनों ओर से एक-एक फेरा करेगी।
गाड़ी संख्या 09309 इंदौर से शाम 5 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में गाडी संख्या 09310 दिल्ली से रविवार शाम 7.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.20 बजे इंदौर पहुंचेगी। इंदौर से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय रात 10.10 और निजामुद्दीन से 12.30 बजे रहेगा।
रास्ते में यह ट्रेन उज्जैन, नागदा, शामगढ़, रामगंजमंडी, सवाईमाधोपुर, भरतपुर तथा मथुरा स्टेशनों पर भी रुकेगी। इस ट्रेन में सभी श्रेणी के कुल 22 डिब्बे होंगे।
खाली गई उज्जैन-निजामुद्दीन
इसी तरह रेलवे ने गुरुवार को शुक्रवार को भी एक-एक फेरे के लिए उज्जैन-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन का संचालन किया था। लेकिन जानकारी के अभाव में यह ट्रेन खाली चली। उज्जेन से इस ट्रेन में मात्र 101 यात्रियों ने आरक्षण करवाया। जबकि इस ट्रेन में 1352 सीटें थीं।