Indian Railways: खतरे में दौड़ा मेल, हुआ हॉट एक्सल, टूटी स्प्रिंग, भरतपुर-कोटा की घटना
Indian Railways: खतरे में दौड़ा मेल, हुआ हॉट एक्सल, टूटी स्प्रिंग, भरतपुर-कोटा की घटना

Indian Railways: खतरे में दौड़ा मेल, हुआ हॉट एक्सल, टूटी स्प्रिंग, भरतपुर-कोटा की घटना

Indian Railways: खतरे में दौड़ा मेल, हुआ हॉट एक्सल, टूटी स्प्रिंग, भरतपुर-कोटा की घटना

Rail News: कोटा। अप और डाउन स्वर्ण मंदिर मेल के सोमवार को खतरे में दौड़ने का मामला सामने आया है। पहला मामला भरतपुर में सामने आया। यहां मुंबई-अमृतसर स्वर्ण मंदिर मेल (12903) में हॉट एक्सल की घटना पकड़ी गई। दूसरा मामला कोटा में सामने आया। यहां अमृतसर-मुंबई स्वर्ण मंदिर मेल (12904) के एक वातानुकूलित कोच की स्प्रिंग टूटी मिली। भरतपुर में हॉट एक्सल वाले कोच को ट्रेन से काटकर अलग किया गया। इस कोच के यात्रियों को दूसरे कोचों में बिठाया गया। इसके बाद बाकी ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इसके चलते भरतपुर में यह ट्रेन करीब डेढ़ घंटे लेट हो गई।
इसी तरह कोटा में टूटी स्प्रिंग मिलने पर मेल को 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मुंबई की ओर रवाना किया गया। इस घटना के चलते पहले से ही करीब एक घंटे की देरी से चल रहा मेल और लेट हो गया।
मालगाड़ी का भी हुआ हॉट एक्सल
इसी तरह सोमवार को मोड़क स्टेशन पर भी एक मालगाड़ी का हॉट एक्सल हो गया। बाद में हॉट एक्सल वाले डिब्बे को भी काटकर बाकी मालगाड़ी को आगे रवाना किया। यह मालगाड़ी कोटा से रतलाम की ओर जा रही थी।
उल्लेखनीय है कि हॉट एक्सल से कई उपकरण क्षतिग्रस्त होने से ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त भी हो सकती है। इसके अलावा अगर सही समय पर पता नहीं चले तो हॉट एक्सल से ट्रेन में आग भी लग सकती है।