Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा
Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा

Indian Railways: पुणे-निजामुद्दीन स्पेशल 12 से, 12-12 फेरे करेगी

Indian Railways: पुणे-निजामुद्दीन स्पेशल 12 से, 12-12 फेरे करेगी

Rail News: कोटा। पुणे-निजामुद्दीन के बीच 12 अप्रेल से ग्रीष्मकालिन स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। ट्रेन दोनों ओर से 12-12 फेरे करेगी।
गाड़ी संख्या 01491 पुणे से हर शुक्रवार शाम 5.30 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4.45 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01492 निजामुद्दीन से हर शनिवार रात 10.10 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 11.55 बजे पुणे पहुंचेगी। पुणे से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय सुबह 10.15 और निजामुद्दीन से तड़के 3.55 बजे रहेगा।
रास्ते में ट्रेन लोनावाला, कल्याण, वसईरोड़, सूरत, बड़ोदरा, रतलाम, भवानीमंडी, सवाईमाधोपुर, मथुरा और पलवल स्टेशनों पर भी रुकेगी। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 11 स्लीपर, 4 जनरल और 2 एसएलआर सहित कुल 22 कोच होंगे।
मदार-कोलकाता और संतरागाछी-अजमेर रद्द
भोपाल मंडल के कटनी-सिंगरोली रेलखंड में नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। इनमें कोटा मंडल होकर चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।
मदार-कोलकाता (19608) 8 और 15 अप्रेल तथा कोलकाता-मदार (19607) 11 और 18 अप्रेल को नहीं चलेगी।
इसी तरह संतरागाछी-अजमेर (18009) 12 और 19 अप्रेल तथा अजमेर-संतरागाछी (18010) 13 और 20 अप्रेल को रद्द रहेगी।