Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा
Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा

Indian Railways: अधिक माल की आशंका में आधी रात को खाली कराया ट्रेन का पार्सल यान

Indian Railways: अधिक माल की आशंका में आधी रात को खाली कराया ट्रेन का पार्सल यान

कोटा। अधिक माल की आशंका में सोमवार रात कोटा स्टेशन पर वेरावल-बनारस ट्रेन (12945) का पार्सल यान खाली कराने का मामला सामने आया है। मंगलवार तड़के खाली इस माल की तुलाई का काम चल रहा था।
सूत्रों ने बताया कि यह ट्रेन कोटा स्टेशन पर रात करीब 11:45 बजे पहुंची थी। ट्रेन की जांच के दौरान कर्मचारियों को इंजन के पीछे वाले पार्सल यान के बफर पटरी की तरफ जरूर से ज्यादा झुके नजर आए।कर्मचारियों ने इसकी सूचना तुरंत अपने सुपरवाइजर और स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद इस ट्रेन के पार्सल यान को खाली करवाने का निर्णय लिया गया। पार्सल यान खाली होने के बाद रात करीब 1:15 बजे ट्रेन कोटा से रवाना हुई। इस दौरान यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर करीब डेढ़ घंटे तक खड़ी रही। सूचना पर स्टेशन पहुंचे अधिकारियों ने माल की तुलाई का काम शुरू करवाया।
उल्लेखनीय है कि निर्धारित से अधिक माल भरा होने से असंतुलित हुए पार्सल यान के बफर तेज दौड़ती ट्रेन के इंजन के बफर से उलझ सकते हैं। इसके चलते ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त भी हो सकती है।