Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा
Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा

Indian Railways: हिसार-हावड़ा 15 से, एक-एक फेरा करेगी

Indian Railways: हिसार-हावड़ा 15 से, एक-एक फेरा करेगी

Rail News: कोटा। हिसार-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 अप्रेल से किया जाएगा। यह ट्रेन कोटा मंडल के भरतपुर स्टेशन होते हुए चलेगी। गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा 15 अप्रैल रात 11 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर 2.50 बजे हिसार पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03008 हिसार 19 अप्रैल को रात 10 बजे रवाना होकर तीसरे दिन शाम 7.30 बजे हावडा पहुंचेगी।
रास्ते में यह ट्रेन बैंडेल, बद्र्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेट्रल, इटावा, शमशाबाद टाउन, आगरा कैंट, अछनेरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, रींगस, सीकर, झुंझुनू, लोहारू तथा सादुलपुर स्टेशनों पर भी रुकेगी।
इस ट्रेन में एक सैकण्ड क्लास एसी, 5 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी तथा 2 गार्ड सहित कुल 20 डिब्बे होगे।