Indian Railways: जन्मदिन पार्टी से लौटते युवकों का राजधानी ट्रेन पर पथराव, भवानीमंडी की घटना, दो गिरफ्तार
Indian Railways: जन्मदिन पार्टी से लौटते युवकों का राजधानी ट्रेन पर पथराव, भवानीमंडी की घटना, दो गिरफ्तार

Indian Railways: जन्मदिन पार्टी से लौटते युवकों का राजधानी ट्रेन पर पथराव, भवानीमंडी की घटना, दो गिरफ्तार

Indian Railways: जन्मदिन पार्टी से लौटते युवकों का राजधानी ट्रेन पर पथराव, भवानीमंडी की घटना, दो गिरफ्तार

Rail news: कोटा। भवानीमंडी स्टेशन के पास मंगलवार को निजामुद्दीन-मुंबई अगस्त क्रांति राजधानी ट्रेन (12954) पर पथराव का मामला सामने आया है। इस घटना में ट्रेन के कांच टूट गए। हालांकि किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। रिपोर्ट दर्ज कर आरपीएफ ने मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों को गुरुवार को कोटा रेलवे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि कोटा से रवाना होने के बाद ट्रेन रात करीब 11.20 बजे भवानीमंडी स्टेशन से निकल रही थी। इसी दौरान किसी ने ट्रेन पर पत्थर मार दिए। इस घटना में बी-वन कोच की सीट नंबर 62 से 70 के कैबिन के दोनों शीशे टूट गए। गनिमत रही की इस घटना में किसी यात्री को गंभर चोंट नहीं लगी।
सूचना पर ट्रेन में मौजूद आरपीएफ गश्ती दल ने मामले की सूचना कोटा कंट्रोल रुम को दी। सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर आरपीएफ ने आरोपियों की तलाश शुुरु कर दी।
जन्म दिन पार्टी से लौटते किया पथराव
जांच के दौरान बुधवार को आरपीएफ ने रेलवे यार्ड से दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में इन युवकों ने राजधानी ट्रेन पर पत्थर फेंकने की बात स्वीकार कर ली।
अधिकारियों ने बताया कि इनमें से एक का नाम धीरज कुमार बैरवा (25) तथा दूसरा आशीष कुमार बैरवा (23) है। यह दोनों वार्ड नंबर एक पीली कोठी भवानीमंडी के ही रहने वाले हैं।
पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह स्टेशन के पास ही अपने एक दोस्त की जन्म दिन पार्टी में गए थे। यहां से रात 11 बजे लौटते समय वह घुमते हुए रेल पटरियों के पास चले गए। यहां शरारतवश उन्होंने मौके से गुजरती राजधानी ट्रेन पर पत्थर फेंक दिए। इस घटना में कांच टूटने की जोर से अवाज आने पर वह घबरा गए और घर जाकर सो गए।
जांच टीम में उप निरीक्षक रामअवतार शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक मोरपाल मीना तथा अरुण कौशिक सहित अन्य जवान शामिल थे।