Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा
Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा

Indian Railways: रेलकर्मियों का अटकाया आपसी स्थानांतरण, एक श्रेणी का नहीं होने की कही बात

Indian Railways: रेलकर्मियों का अटकाया आपसी स्थानांतरण, एक श्रेणी का नहीं होने की कही बात

Rail News: कोटा। कोटा रेल मंडल द्वारा एक श्रेणी (केटेगरी) के नहीं होने की बात कहते हुए कर्मचारियों के आपसी स्थानांतरण (म्युचूअल ट्रांसफर) अटकाने के मामले सामने आए हैं। हालांकि अधिकारियों द्वारा मामलों को दिखवाने की बात कही जा रही है।
कर्मचारियों ने बताया कि ताजा मामला भोपाल का सामने आया है। भोपाल मंडल के गुना स्टेशन पर सिग्नल विभाग में ईएसएम पद पर कार्यरत गिर्राज मीणा और कोटा में समान पद पर नियुक्त रवि कुमार लोधी आपस में एक-दूसरे की जगह स्थानांतरण चाहते हैं। इसके लिए कर्मचारी नियमानुसार होने वाले नुकसान के लिए भी तैयार हैं।
लेकिन कोटा मंडल प्रशासन द्वारा यह कहते हुए स्थानांतरण नहीं किया जा रहा कि यह समान श्रेणी के लंबे समय से यह कहते हुए स्थानांतरण नहीं किया जा कि कर्मचारी समान केटेगरी के नहीं हैं।
नहीं है ऐसा कोई नियम
हालांकि इस मामले में ऐसे किसी स्पष्ट नियम की जानकारी सामने नहीं आई है। कर्मचारियों ने बताया कि अलग-अलग केटेगरी के आपसी स्थानांतरण का यह पहला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे स्थानांतरण होते रहे हैं।
मामले को दिखवाते हैं
ऐसा कोई मामला मेरी जानकारी में नहीं आया है। अगर ऐसा कोई आवेदन है तो इसको दिखवाते हैं। – सुप्रकाश, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी