Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा
Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा

Indian Railways: हिंडोन में टूटा मेवाड़ का पेंटाग्राफ, लाइन बॉक्स के इंतजार में कोटा में खडी रही दौंड-अजमेर

Indian Railways: हिंडोन में टूटा मेवाड़ का पेंटाग्राफ, लाइन बॉक्स के इंतजार में कोटा में खडी रही दौंड-अजमेर

Rail News:  कोटा मंडल में शनिवार रात दो घटनाएं सामने आईं। इसमें एक में हिंडोन स्टेशन के पास मेवाड़ ट्रेन का पेंटाग्राफ टूट गया, वहीं दूसरी घटना में कोटा स्टेशन लाइन बॉक्स के इंतजार में दौंड-अजमेर ट्रेन खड़ी रही। इन घटनाओं के कारण अन्य ट्रेनें भी काफी देर तक अपटी रहीं।
यात्रियों ने बताया कि हिंडोन स्टेशन के पास तेज आंधी से उड़कर आया प्लास्टिक का एक तिरपाल ट्रेन संचालन के लिए लगे बिजली के तारों (ओएचई) में उलझ गया। इसके कुछ देर बाद मौके पर पहुंची निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ एक्सप्रेस के इंजन का पेंट्रोग्राफ इस तिरपाल में उलझ गया। इसके चलते पेंट्रोग्राफ क्षतिग्रस्त हो गया। बाद में दूसरे पेंट्रोग्राफ से ट्रेन को कोटा तक लाया। यहां दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को उदयपुर के लिए रवाना किया गया।
इस घटना के चलते मेवाड़ करीब आधा घंटा लेट हो गई। साथ ही इसके पिछे चल रही अमृतसर-मुंबई डिलक्स पश्चिम एक्सप्रेस तथा दिल्ली-इंदौर (20958) भी देरी से चली।
खड़ी रही दौंड-अजमेर
इसी तरह देर रात कोटा पहुंची दौंड-अजमेर ट्रेन लाइन बॉक्स के इंतजार में प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी रही। इसके चलते श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा स्वाराज एक्सप्रेस प्लेटफार्म खाली होने के इंतजार में आऊटर पर खड़ी रही। साथ ही कोचीवली-देहरादून को प्लेटफार्म नंबर दो पर लेना पड़ा। ट्रेनें लेट होने से यात्री परेशान होते रहे। अचानक प्लेटफार्म बदलने से यात्री भागते-दौड़ते दो नंबर पर पहुंचे। हालांकि प्रशासन द्वारा इन मामलों में किसी को जिम्मेदार ठहराने का मामला सामने नहीं आया है