Indian Railways: अवध में फिर मिला नकली पानी, 920 बोतलें जब्त
Indian Railways: अवध में फिर मिला नकली पानी, 920 बोतलें जब्त

Indian Railways: अवध में फिर मिला नकली पानी, 920 बोतलें जब्त

Indian Railways: अवध में फिर मिला नकली पानी, 920 बोतलें जब्त

Rail news: कोटा। रेलवे प्रशासन ने सोमवार को कार्यवाही करते हुए अप और डाउन अवध एक्सप्रेस तथा बांद्रा-गाजीपुर (20941) ट्रेन से नकली (अनअप्रूव्ड) पानी की 920 बोतलें जब्त की हैं। साथ ही तीन अवैध वेंडरों को भी पकड़ा है। इन पानी की बोतलों को कोटा, सवाईमाधोपुर और गंगापुर स्टेशनों पर उतारा गया।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों रेलवे मजिस्टेट ने भी अवध ट्रेन से बड़ी संख्या में नकली पानी की बोतलें जब्त की थीं। इन बोतलों को भी कोटा स्टेशन पर उतर गया था। लेकिन इसके बाद भी अवध ट्रेन में नकली पानी का कारोबार नहीं रुका। जिम्मेदारों की मिलीभगत से तेज गर्मी के साथ ही लोकल ब्रांड के इस पानी का अवैध कारोबार भी लगातार बढ़ रहा है। इस कार्यवाही को मंडल वाणिज्य प्रबंधक किशोर कुमार पटेल के निर्देशन में अंजाम दिया गया।