Indian Railways: किसी टीटीई की हिम्मत नहीं हुई टिकट मांगने की, यात्री ने दी धमकी

Indian Railways: किसी टीटीई की हिम्मत नहीं हुई टिकट मांगने की, यात्री ने दी धमकी

Rail News: कोटा। एक यात्री द्वारा टीटीई को धमकाने का मामला सामने आया है। यात्री के पास सामान्य श्रेणी का टिकट था लेकिन यह वातानुकूलित कोच में बैठना चाहता था। इसके लिए टीटीई ने यात्री से जुर्माना भरने के लिए कहा। इस पर उखड़े यात्री ने कहा कि आज तक किसी टीटीई की हिम्मत नहीं हुई मुझसे टिकट मांगने की। हालांकि इस धमकी के बाद भी टीटीई ने यात्री को बिना जुर्माने भरे कोच में बैठने से साफ मना कर दिया। इसके बाद यात्री दूसरे कोच में चला गया। इसके बाद यात्री ने टीटीई की कई यात्रियां से अवैध वसूली की शिकायत अधिकारियों से कर दी। इस पर अधिकारियों ने टीटीई को बुलाकर मामले की जांच की है। हालांकि की इस जांच में टीटीई द्वारा यात्रियों को रसीद देने की बात सामने आ रही है। यात्री किसी सलाहकार समिति का सदस्य बताया जा रहा है।