Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा
Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा

Indian Railways: पुणे-ढेहर का बालाजी स्पेशल आज से, दो-दो फेरे करेगी

Indian Railways: पुणे-ढेहर का बालाजी स्पेशल आज से, दो-दो फेरे करेगी

Rail News: कोटा। पुणे-ढेहर का बालाजी गीष्मकालिन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन बुधवार से किया है।
गाड़ी संख्या 01433 पुणे से 24 अप्रेल और एक मई को सुबह 9.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.45 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में यह ट्रेन ढेहर के बालाजी से 25 अप्रेल और 2 मई को सुबह 10.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10 बजे पुणे पहुंचेगी। पुणे से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय दोपहर 1.30 और ढेहर के बालाजी से दोपहर 3 बजे रहेगा।
विभिन्न श्रेणी के कुल 17 कोच की यह ट्रेन रास्ते में लोनावाला, कल्याण, कामनरोड, वसईरोड, सूरत, बड़ोदरा, रतलाम, नागदा, सवाईमाधोपुर, दुर्गापुरा तथा जयपुर स्टेशनों पर भी ठहरेगी।