मुंबई-हिसार दुरंतो 17 से, कोटा को नहीं मिलेगा लाभ

मुंबई-हिसार दुरंतो 17 से, कोटा को नहीं मिलेगा लाभ
 द्वि साप्ताहिक मुंबई-जयपुर दुरंतो ट्रेन का विस्तार हिसार तक किया गया है। मुंबई से यह ट्रेन 17 से और हिसार से 19 अगस्त से चलेगी। वाणिज्यक ठहराव नहीं होने के कारण कोटा यात्रियों को इस ट्रेन का लाभ नहीं मिलेगा।
स्पेशल के रूप में गाड़ी संख्या 09229 मुंबई से हर मंगलवार और रविवार रात 11 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 8:35 बजे हिसार पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09230 हिसार से हर मंगलवार और गुरुवार सुबह 10 बजे रवाना होकर सुबह 8:20 बजे मुंबई पहुंचेगी।
कोटा से छोटे स्टेशनों पर रुकेगी
मुंबई से आते समय ट्रेन कोटा में रुकेगी। लेकिन सिर्फ स्टॉफ बदलने के लिए। टिकट नहीं मिलने के कारण यात्री इस ट्रेन में में सवार नहीं हो सकेंगे। हिसार से आते समय स्टाफ के लिए भी ट्रेन कोटा नहीं रुकेगी।
यात्रियों ने बताया कि कोटा वासियों को इस ट्रेन का लाभ नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। जबकि सीकर, झुंझुनू, लोहारू और सादलपुर जैसे कोटा से कई गुना छोटे स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव दिया गया है।