मोतीपुरा में पटरी से उतरी मालगाड़ी, देर रात की घटना

मोतीपुरा में पटरी से उतरी मालगाड़ी, देर रात की घटना
कोटा। न्यूज. कोटा मंडल मोतीपुरा चौकी स्टेशन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस मालगाड़ी में कोयला भरा हुआ था। सूत्रों ने बताया कि यह घटना सरकारी पावर प्लांट की साइडिंग पर हुई है। प्लांट में अंदर जाते समय मालगाड़ी के एक डिब्बे के आठ और दूसरे के चार पहिए पटरी से उतर गए।
सूचना मिलने पर प्लांट द्वारा आधी रात तक जेसीबी मशीन की मदद से डिब्बों से कोयले खाली किए जा रहे थे। इसके बाद प्लांट द्वारा ही जैको की मदद से डिब्बों को पटरी पर चढ़ाने का प्रयास किया जा रहा था। सूत्रों ने बताया कि इस ट्रेक का रखरखाव प्लांट द्वारा ही किया जाता है। प्लांट की साइडिंग की घटना होने के कारण कोटा बीना रेल मार्ग प्रभावित नहीं हुआ।
सवा दो महीने में दूसरी घटना
इस साइडिंग पर डिब्बे बेपटरी होने की सवा महीने में यह दूसरी घटना है। इससे पहले यहां पर 13 जून को मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे थे। इसी दौरान सालपुरा स्टेशन की निजी साइडिंग पर भी दो बार मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के मामले सामने आ चुके हैं।