एससी-एसटी एसोसिएशन ने बनाया स्थापना दिवस

एससी-एसटी एसोसिएशन ने बनाया स्थापना दिवस
कोटा। ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन ने रविवार को अपना 62वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर एसोसिएशन के कोटा मंडल कार्यालय एवं सभी 18 शाखाओं पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। राष्ट्रीय और जोनल पदाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के मंडल सचिव अभयसिंह मीना ने कहा कि 19 सितम्बर 1959 में स्थापित इस संगठन के संस्थापक बीआर घेरा थे। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंद्रा गाँधी, बाबु जगजीवन तथा राजीव गाँधी सहित माधवराव सिंधिया, रामविलाश पासवान, सोनिया गाँधी, लालू प्रसाद यादव एवं नारनभाई राठवा आदि ने इस संगठन को अपना पूरा सहयोग दिया।
कार्यक्रम में रास्ट्रीय महामंत्री अशोक कुमार, मंडल अध्यक्ष एनआर चौधरी, कोषाध्यक्ष एसएन चौधरी, एचएस जाटव, ओपी वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष बृजमोहन मीना, मंडल ऑडिटर नरेश कुमार, मंडल कार्यकारी सदस्य भीमसिंह, राधेश्याम मीना, नंदराम मेघवाल, गोविन्द नायक, ओपी मीना तथा राजेश कुमार मीना सहित बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।