कोच वाशिंग प्लांट हुआ चालू, खबर का असर

कोच वाशिंग प्लांट हुआ चालू, खबर का असर
कोटा। न्यूज़. रेलवे यार्ड में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट मंगलवार को चालू हो गया। इसी के साथ ट्रेनों की धुलाई का काम भी शुरू हो गया।
उल्लेखनीय है कि पुर्जे में खराबी के चलते यह प्लांट पिछले 15-20 दिन से बंद था। इसके चलते स्वच्छता पखवाड़े में भी ट्रेनों की सफाई नहीं हो रही। मंगलवार को इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। बाद हरकत में आए प्रशासन में खराबी दूर कर इस प्लांट को शुरू करवा दिया।
पिटलाइन की भी होगी सफाई
इसी तरह टेंडर समाप्त होने के कारण पिछले 20 दिन से पिट लाइन की भी सफाई नहीं हो रही थी। इसके चलते यहां गंदगी का अंबार लग गया था। बदबू के मारे कर्मचारियों को काम करने में भारी परेशानी हो रही थी। सोमवार को इस मामले का समाचार भी प्रकाशित किया गया था। इसके बाद जाकर प्रशासन में आनस-फानस में सफाई का कोटेशन जारी कर दिया। अभ यहां बुधवार से नियमित सफाई होने लगेगी।