फिलहाल नहीं बदलेगा देहरादून एक्सप्रेस का रास्ता, रेलवे ने दिया स्पष्टीकरण

फिलहाल नहीं बदलेगा देहरादून एक्सप्रेस का रास्ता, रेलवे ने दिया स्पष्टीकरण
कोटा। न्यूज़. बांद्रा-देहरादून (09019-20) ट्रेन का रास्ता नहीं बदलेगा। फिलहाल यह अपने पुराने मार्ग से ही चलती रहेगी। रेलवे द्वारा इसका स्पष्टीकरण जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर रेलवे द्वारा 25 अगस्त को जारी एक विज्ञापन में देहरादून को एक अक्टूबर से रतलाम, चित्तौड़गढ़ तथा कोटा होकर चलने की जानकारी दी गई थी। इसकों लेकर आलोट, चोमहला, शामगढ़, सुवासरा, गरोठ, महिदपुर रोड़, भवानीमंडी तथा रामगंज मंडी की जनता में भारी आक्रोश था। ट्रेन को यथा स्थिति में चलाए रखने की मांग को लेकर जनता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही थी। अपनी मांगों के लिए जनता ने रेल मंत्री तक को ज्ञापन दिए थे।
मामले को लेकर आलोट के जन अभियान परिषद के सामाजिक कार्यकर्ता और रेल विकास संघ के पंकज सोनी ने पत्र लिखकर पश्चिम-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल जयपुरिया से स्पष्टीकरण मांगा था।
इस पर राहुल ने अपना जवाब देते हुए बताया कि देहरादून का रास्ता बदलने के मामले में कोई निर्णय नहीं हुआ है। फिलहाल यह ट्रेन अपने वर्तमान रास्ते से ही चलती रहेगी। यह जानकारी आते ही यहां की जनता में हर्ष व्याप्त है।