नई समय सारणी लागू, कोटा में डेढ़ दर्जन ट्रेनों का बदला समय

नई समय सारणी लागू, कोटा में डेढ़ दर्जन ट्रेनों का बदला समय
कोटा। रेलवे ने शुक्रवार से नई समय सारणी लागू की है। इसमें कोटा मंडल के भी कई स्टेशनों पर ट्रेनों के आने-जाने का समय बदला गया है। कोटा और डकनिया स्टेशनों पर भी करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनें बदले समय पर चलेंगी।
इनमें साप्ताहिक पूरी-जोधपुर (02093) कोटा में अब रात 2:05 बजे पहुंचेगी। पहले इसका समय 1.45 था।
इसी तरह गांधीधाम-हावड़ा (02937) सुबह 9.10 की जगह 9:05, हावड़ा-गांधीधाम (02938) रात 11.40 की जगह 11.15, चेन्नई-जयपुर (02967) रात 2.20 की जगह 2.25, एर्नाकुलम-अजमेर (02977) सुबह 9:25 की जगह 915, झालावाड़-कोटा 05839 रात 8.55 की जगह 8.50, बांद्रा- अमृतसर (09025) राय 12:40 की जगह 12:30, अमृतसर-बांद्रा (09026) रात 9:05 की जगह 8.50, गोरखपुर-बांद्रा (09034) रात 12:10 की जगह 12:15, निजामुद्दीन-बांद्रा (09048) रात 8:10 की जगह 8:15, बांद्रा- निजामुद्दीन (09047) रात 3 3:45 की जगह 4:40, ओखा- वाराणसी (09069) सुबह 9.10 की जगह 9.05, बलसाड-हरिद्वार (09111) रात 2.05 की जगह 2.10 तथा जयपुर-इंदौर (09774) रात 12:30 की जगह 12:35 बजे कोटा पहुंचेगी।
इसी तरह कोटा-नागदा (09802) का डकनिया स्टेशन पर समय सुबह 7.47 की जगह 7.40 बजे रहेगा। इसके अलावा कोटा-झालावाड़ (05838) सुबह 7:06 की जगह 7.05 और झालावाड़-कोटा (05839) रात 8:55 की जगह 8:50 बजे और कोटा- झालावाड़ (05840) दोपहर बाद 3:36 की जगह 3:35 बजे डकनिया स्टेशन पहुंचेगी।
30 जून तक नहीं बदलेगा टाइम टेबल
यह टाइम टेबल अगले साल 30 जून तक लागू रहेगा। तब तक ट्रेनें स्पेशल के रूप में ही चलेंगी। यानी यात्रियों को इसी तरह अधिक किराया भुगतना होगा।
इसके बाद एक जुलाई से ट्रेनों की नई समय सारणी जारी होगी। इस समय सारणी में ट्रेनों को पहले की तरह नियमित किया जा सकता है। इससे यात्रियों को किराए में भी राहत मिल सकती है।