शुरू होगी कोटा पटना ट्रेन 11 से होगा संचालन-गंगापुर सिटी

शुरू होगी कोटा पटना ट्रेन 11 से होगा संचालन-गंगापुर सिटी

रेलवे ने कोटा पटना स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है ट्रेन का संचालन 11 जनवरी से शुरू होगा फिलहाल यह 10 सप्ताह में 2 दिन चलाई जाएगी बाद में इसका समय बढ़ाया जा सकता है ट्रेन चलने से कोचिंग विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा पटना से गाड़ी  संख्या 03239 हर सोमवार और शुक्रवार सुबह 11:45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11:55 बजे कोटा पहुंचेगी वापसी में कोटा से गाड़ी संख्या 032 40 हर मंगलवार और शनिवार शाम 6:10 पर रवाना होकर अगले दिन शाम 7:30 पर पटना पहुंचेगी बारिश कोच किए ट्रेन रास्ते में इंदरगढ़ सवाई माधोपुर गंगापुर सिटी हिंडौन सिटी बयाना भरतपुर मथुरा आगरा कैंट टूंडला कानपुर सेंट्रल लखनऊ निहालगढ़ सुल्तानपुर वाराणसी जमानिया बक्सर आरा गीत तथा दानापुर स्टेशन पर रुकेगी
कोचिंग विद्यार्थियों को होगा विशेष फायदा
कोटा पटना ट्रेन चलने से कोचिंग विद्यार्थियों को लाभ होगा उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश और बिहार से बड़ी संख्या में विद्यार्थी कोटा में कोचिंग करते हैं कोटा चलने का अन्य दिनों की अपेक्षा पटना ट्रेन में विद्यार्थियों को आसानी से आरक्षण मिल जाता है इसके चलते यह ट्रेन कोचिंग विद्यार्थियों में काफी लोकप्रिय है इस 10 को शुरू से ही पर्याप्त यातिवार मिलता रहा है लंबे समय से इस ट्रेन के चलने की प्रतीक्षा की जा रही थी