सात दिनों तक रोज 6 घंटे नहीं होगा आरक्षण

सात दिनों तक रोज 6 घंटे नहीं होगा आरक्षण
कोटा। नियमित रूप से चलाने के लिए रेलवे द्वारा ट्रेनों के नंबरों में बदलाव किया जा रहा है। कंप्यूटर से जीरो हटा कर ट्रेनों के पहले के नंबर फीड किए जाएंगे।
इसके चलते रेलवे ने अगले 7 दिनों तक रोजाना रात 11:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक आरक्षण बंद करने का निर्णय लिया है।
इस दौरान पीआरएस सेवा (टिकट आरक्षण, करंट बुकिंग, निरस्तीकरण, इंक्वायरी आदि) काम नहीं होंगे।
पीआरएस इंक्वायरी सेवा को छोड़कर 139 समेत अन्य सभी इंक्वायरी सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहेंगी।
इस दौरान प्रभावित गाड़ियों के आरक्षण चार्ट अग्रिम रूप में तैयार कर लिए जाएंगे।