तेजस रेक से दौड़ेगी अगस्त क्रांति

तेजस रेक से दौड़ेगी अगस्त क्रांति
कोटा। न्यूज़. मुंबई-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति एक्सप्रेस (12953-54) रविवार से तेजस रेक के साथ दौड़ेगी। तेजस रेक के स्मार्ट कोचों के चलते यात्रियों का सफर और अधिक सुरक्षित, आरामदेह और सुविधाजनक होगा।
यात्रियों की सुविधा के लिए कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। टॉयलेट गंध सेंसर और पैनिक बटन भी लगाए गए हैं। आग का पता लगाने के लिए अलार्म सिस्टम भी लगाया गया है। साथ ही जीएसएम नेटवर्क कनेक्टिविटी सिस्टम भी लगा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस को भी पिछले दिनों तेजस रेक में बदला गया था।