गंगापुर से कोटा तक बिना गार्ड के दौड़ी दो मालगाड़ी, जबकि 140 गार्ड बताए जा रहे हैं ज्यादा

गंगापुर से कोटा तक बिना गार्ड के दौड़ी दो मालगाड़ी, जबकि 140 गार्ड बताए जा रहे हैं ज्यादा
कोटा। न्यूज़. गंगापुर से कोटा तक रविवार को दो मालगाड़ियां बिना गार्ड के चलाए जाने का मामला सामने आया है। जबकि मामले में खास बात यह है कि रेलवे ने कोटा मंडल में 140 गार्डों को ज्यादा बता रखा है। इसके बाद भी यह मामला सामने आना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है।
कर्मचारियों ने बताया कि एक तरफ ज्यादा बताकर 140 गार्डों को जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ कमी बताते हुए प्रशासन बिना गार्डों के ही ट्रेनों को चलवा रहा है। अधिकारियों ने गंगापुर में कमी बताते हुए ही बिना गार्डों के ट्रेनों को रवाना करने की बात कबूल की है।
रेल संरक्षा को गंभीर खतरा
कर्मचारियों ने बताया कि प्रशासन की इस विरोधाभासी कार्यप्रणाली के चलते रेल संरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है। बिना गार्डों की ट्रेन के दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
कर्मचारियों ने बताया कि बिना गार्ड के ट्रेनों का संचालन करना पूरी तरह नियम विरुद्ध है। अगर आपातकालीन स्थिति में यह जरूरी हो तो गार्डों को विश्राम भंग भत्ता दिया जाता है।