Indian Railways : दो सुपरवाइजर करेंगे काम, खबर का असर

Indian Railways :  दो सुपरवाइजर करेंगे काम, खबर का असर
कोटा।  रेलवे यार्ड में अब दो गैंग पर दो सुपरवाइजर काम करेंगे। रेलवे ने मंगलवार को इसके आदेश जारी किए हैं।
उल्लेखनीय है कि रेलवे ने पिछले हफ्ते सभी तीन शिफ्टों में दो गैंग पर प्रत्येक शिफ्ट में एक सुपरवाइजर के कार्य करने के आदेश जारी किए थे। इन सुपरवाइजरों को दोनों पारियों का काम देखने को कहा गया था ।
सुपरवाइजर ने रेलवे के इस आदेश का जमकर विरोध किया था। सुपरवाइजरों का तर्क था कि एक सुपरवाइजर से दोनों काम संभव नहीं है। एक सुपरवाइजर द्वारा दोनों गैंग का सुपरविजन नहीं किया जा सकता। बिना परीक्षण के सुपरवाइजर गाड़ियों को फिट नहीं दे सकता। इससे रेल संरक्षा भी प्रभावित होती है। अधिकारियों द्वारा यह आदेश ऐसे समय में दिया गया था जब रेलवे द्वारा संरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
खबर का असर
इस मामले को जोरदार तरीके से उठाया गया था। इसके चार दिन बाद ही प्रशासन ने अपना आदेश वापस ले लिया। आदेश वापस लेने पर सुपरवाइजरो ने खुशी जताई है।