Indian Railways : बुजुर्ग यात्री को चलती ट्रेन में हुई खून की उल्टियां, आरपीएफ ने पहुंचाया अस्पताल, भरतपुर की घटना

Indian Railways : बुजुर्ग यात्री को चलती ट्रेन में हुई खून की उल्टियां, आरपीएफ ने पहुंचाया अस्पताल, भरतपुर की घटना
Kota Rail News : भरतपुर में चलती हुई ट्रेन में गुरुवार को एक बुजुर्ग यात्री को खून की उल्टियां हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ ने यात्री को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। यहां पर यात्री की हालत में फिलहाल सुधार बताया जा रहा है।
मुसाफिरों ने बताया कि आगरा फोर्ट-अजमेर (22988) ट्रेन के D-7 में सवार एक बुजुर्ग यात्री को अचानक खून की उल्टियां होने लगी। यात्रियों ने मामले की सूचना तुरंत कोटा मंडल अधिकारी को दी। कोटा से सूचना मिलने पर भरतपुर आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक अजय प्रताप सिंह, आरक्षक मोनू, दयावीर तथा संदीप ट्रेन पर पहुंचे। कोच में आरपीएफ जवानों ने देखा कि खून से लथपथ एक बुजुर्ग यात्री सीट से नीचे पड़ा है। यात्री की पत्नी मुसाफिरों से मदद की अपील कर रही है। लेकिन किसी मुसाफिर ने बुजुर्ग की मदद करना जरूरी नहीं समझा।
इस पर आरपीएफ ने स्ट्रेचर की मदद से यात्री को ट्रेन से उतार कर तुरंत अस्पताल पहुंचाया। यहां पर समय पर इलाज मिलने के कारण यात्री की तबीयत में कुछ सुधार है।
यात्री का नाम सुभाष चंद्र शर्मा (65) बताया जा रहा है। सुभाष आगरा अर्जुनपुरा के रहने वाले हैं। सुभाष आगरा से जयपुर जा रहे थे।