Indian Railways : पंजाब पुलिस को चकमा देकर भागा आरोपी 21 साल बाद जीआरपी के गिरफ़्त में

Indian Railways : पंजाब पुलिस को चकमा देकर भागा आरोपी 21 साल बाद

जीआरपी के गिरफ़्त में

पंजाब पुलिस को चकमा देकर भागा इनामी आरोपी 21 साल बाद गिरफ्तार, झालावाड़ स्टेशन की घटना
Kota Rail News :  झालावाड़ स्टेशन पर पंजाब पुलिस को चकमा देकर भागे एक इनामी आरोपी को कोटा जीआरपी ने 21 साल बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
जीआरपी थाना अधिकारी गोपाल लाल ने बताया कि पंजाब फिरोजपुर पुलिस ने झालावाड़ थाना सारोला दोलाडा निवासी पप्पू उर्फ ब्रजमोहन मीणा (42) को मादक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। फिरोजपुर से पुलिस पप्पू को 7 सितंबर 2000 को झालावाड़ अदालत में पेशी पर लाई थी।
वापस लौटते समय पप्पू झालावाड़ स्टेशन से पुलिस चालानी गार्ड को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया था। इसके बाद पंजाब पुलिस ने कोटा जीआरपी थाने में पप्पू की फरारी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। काफी तलाश के बाद भी जीआरपी को पप्पू का कहीं पता नहीं चला था। उसके बाद 2014 में जीआरपी ने पप्पू की गिरफ्तारी पर 500 रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया था। लेकिन इसके बाद भी पप्पू का कहीं पता नहीं चला था।
टॉप टेन में किया शामिल
इसके बाद जीआरपी ने पप्पू को सर्वाधिक वांछित टॉप 10 आरोपियों में शामिल किया था। उसके बाद पुलिस ने पप्पू की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी।
काफी प्रयास के बाद पुलिस ने पप्पू को झालावाड़ सरस्वती कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया।