Indian Railways : दार्जिलिंग घूमने जाएंगी महिला रेलकर्मी

Indian Railways : दार्जिलिंग घूमने जाएंगी महिला रेलकर्मी

Kota Rail News : रेलवे कर्मचारी हित निधि समिति की बैठक बुधवार को आयोजित हुई। डीआरएम ऑफिस में आयोजित इस बैठक में निर्णय लिया गया कि महिला रेल कर्मचारियों का भ्रमण शिविर दार्जिलिंग और गंगटोक जाएगा। इसके अलावा बैठक में कर्मचारियों को उनके बच्चों के लिए शिविर का प्रस्ताव मुख्यालय भेजने पर सहमति बनी।
बैठक में बूंदी टीआरडी डिपो तथा कोटा में ब्रिज विभाग और आरओएच डिपो में वाटर कूलर लगाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में होलीडेहोम के बाकी बचे कमरों को भी वातानुकूलित करने का निर्णय लिया गया।
इसके अलावा बैठक में निर्वाह भत्ता के लिए दो कर्मचारियों एवं चश्मा प्रतिपूर्ति के लिए 25 कर्मचारियों को 25-25 हजार, पारिवारिक सहायता के लिए 5 कर्मचारियों को एक लाख 52 हजार तथा दो कर्मचारियों को दंतावली के लिए 40 हजार रुपए भी स्वीकृत किए गए।
वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी सुप्रकाश की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में रेलवे मजदूर संघ की तरफ से मुजाहत अली एवं दिनेश चंद्र मीणा तथा एम्पलाई यूनियन की तरफ से दानिश खान सहित अन्य कर्मचारी संगठनों के सदस्य शामिल हुए।