Indian Railways : रेल अधिकारियों ने यात्रियों को पिलाया पानी

Indian Railways : रेल अधिकारियों ने यात्रियों को पिलाया पानी

Kota Rail News : स्काउट-गाइड ने कोटा सहित मंडल के 8 स्टेशनों रेल यात्रियों को पानी पिलाने का काम शुरू किया है।
शुभारंभ के अवसर पर रविवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय तथा वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (सामान्य) हरीश रंजन ने भी ट्रेन यात्रियों को पानी पिलाया।
मालवीय ने बताया कि यह सुविधा शामगढ़, बारां, बूंदी, इंदरगढ़, सवाई माधोपुर, गंगापुर और बयाना स्टेशनों पर भी शुरू की गई है। इसके अलावा मंडल सभी छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। यात्रियों को पानी पिलाने के लिए रेलवे और स्काउट-गाइड के अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है।
रोहित ने बताया कि इसके अलावा गर्मियों में यात्रियों के खानपान की व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। ओवर चार्जिंग और सड़ी गली खाद्य सामग्री बेचने वाले स्टॉल और ट्रॉली संचालकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अवैध वेंडरों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। रोहित ने बताया कि इसके अलावा गर्मियों में बढ़ती भीड़ के साथ अधिकृत और वे टिकट यात्रियों पर उचित कार्रवाई के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ को विशेष निर्देश दिए गए हैं। आरपीएफ के सहयोग से टिकट दलालों पर भी अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है।