Indian Railways : आउटर पर चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतर रहे अवैध वेंडर, यात्री हो रहे परेशान

Indian Railways : आउटर पर चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतर रहे अवैध वेंडर, यात्री हो

रहे परेशान

Kota Rail News : प्रशासन के तमाम दावों के बीच कोटा मंडल में अवैध वेंडरों का संचालन बंद नहीं हो सका है। हालांकि प्रशासन की कार्रवाई के चलते वेंडरों ने अपनी कार्यप्रणाली में जरूर बदलाव किया है। अब वेंडर कोटा स्टेशन पहुंचने की जगह ट्रेनों की चेन पुलिंग कर आउटर पर ही उतर रहे हैं।
रविवार को भी कोटा में ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
अवैध वेंडरों ने चेन पुलिंग कर बांद्रा-गोरखपुर अवध एक्सप्रेस को कोटा स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही आउटर पर रोक लिया। ट्रेन रुकते ही सभी वेंडर धड़ाधड़ नीचे उतर गए। अपने साथ बिल्डरों ने बाल्टी तथा ड्रम आदि सामान भी ट्रेन से नीचे उतार लिया।
इस घटना के चलते ट्रेन करीब 10 मिनट मौके पर ही खड़ी। तेज धूप में ट्रेन खड़ी रहने के दौरान यात्री गर्मी से परेशान होते रहे।
यात्रियों ने बताया कि यहां पर यह रोज का नजारा है।
मामले की शिकायत भी की जा चुकी है। लेकिन जिम्मेदारों की आप से मिलीभगत के चलते व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो सका है।