Indian Railways : वाशिंग प्लांट में बिना शैंपू के हो रही ट्रेनों की धुलाई, 6 महीने से चल रहा सिलसिला

Indian Railways : वाशिंग प्लांट में बिना शैंपू के हो रही ट्रेनों की धुलाई, 6 महीने से चल रहा सिलसिला

Kota Rail News :  कोटा में ऑटोमेटिक वाशिंग प्लांट में ट्रेनों की धुलाई बिना शैंपू के सिर्फ सादा पान। यह सिलसिला पिछले 6 महीने से लगातार चल रहा है।
Indian Railways : वाशिंग प्लांट में बिना शैंपू के हो रही ट्रेनों की धुलाई, 6 महीने से चल रहा सिलसिला
उल्लेखनीय है कि रेलवे ने करोड़ों रुपए खर्च कर रेलवे यार्ड में ऑटोमेटिक वाशिंग प्लांट लगाया था। इस बात प्लांट में चलती ट्रेनों की धुलाई कुछ ही मिनट में उपकरणों की मदद से अपने आप हो जाती है।
ट्रेनों की धुलाई के लिए यहां पर शैंपू का टैंक भी बनाया हुआ है। साथ ही पानी में कुछ केमिकल भी मिलाएं जाते हैं। पिछले 5-6 महीने से यहां पर न शैंपू आ रहा है और न ही केमिकल पहुंच रहे हैं। सप्लाई नहीं आने से यह टेंक खाली पड़ा है। शैंपू और केमिकल नहीं होने से ट्रेनों की धुलाई की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है।
अधिकारियों ने बताया की डिमांड भेज रखी है। सप्लाई मिलते ही शैंपू से ट्रेनों की धुलाई शुरू कर दी जाएगी।