राजस्थान के 35 गांवों के ग्रामीणों की महापंचायत शुरू हो गई है.

अलवर जिले के शाहजहांपुर बॉर्डर पर

राजस्थान के 35 गांवों के ग्रामीणों की महापंचायत शुरू हो गई है. बॉर्डर के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर 35 गांव के पंच पटेलों की और व्यापारियों की महापंचायत शुरू हुई है, जिसमें किसान आंदोलन कार्यों को हाईवे को खाली करने की मांग की जा रही है. स्थानीय लोगों ने कहा कि किसानों के आंदोलन की वजह से उनके रोजगार और काम धंधे चौपट हो गए हैं, इसके अलावा रूट डायवर्ट होने से गांव में वाहनों का आवागमन बढ़ गया है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है.

यह भी पढ़ें :   दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में हुए शामिल-गंगापुर सिटी

किसानों के नेशनल हाईवे जाम करने की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. उन्होंने कहा कि अगर आंदोलनकारी हाईवे को खाली नहीं करेंगे तो उन्हें मजबूरी में जबरन हाईवे खाली करना पड़ेगा. इसे देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. हरियाणा और राजस्थान पुलिस ग्रामीणों और किसानों के टकराव न हो इसके लिए समझाइश करने में जुटी हुई है और दोनों पक्षों से शांति वार्ता कर समस्या का हल निकालने की बात कही जा रही है.