228 में से 156 होम गार्ड को लगाए टीका-गंगापुर सिटी

228 में से 156 होम गार्ड को लगाए टीका-गंगापुर सिटी

फ्रंटलाइन वर्कर को टीकाकरण के द्वितीय चरण में सोमवार को गृह विभाग के होम गार्ड का टीकाकरण हुआ। इस दौरान सुबह से होमगार्ड गाडियों में बैठकर सामान्य चिकित्सालय में टीकाकरण कराया गया। ब्लाक सीएमएचओं व नोडल प्रभारी डॉ. बत्ती लाल मीना ने बताया कि सामान्य चिकित्सालय के एक केन्द्र पर ही टीकाकरण हुआ। जिसमूें होमगार्डो ने बढ़-चढ़ कर हिसा लिया गया। इस दौरान 228 में से 156 होगार्डो ने टीकाकरण करवाया गया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर नव रत्न कोली ने सोमवार को सामान्य चिक्तिसालय में पहुंच कर टीकाकरण कक्ष सहित अन्य का जायजा लिया गया। जहां सभी व्यवस्थाएं सही रुप से पाई गई।कोविड-19 वैक्सीनेशन जिला टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर ने जिले में अब तक हुए कोविड-19 के वैक्सीनेशन की समीक्षा की तथा शेष रहे हैल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण के संबंध में निर्देश दिए।सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना ने बताया कि हैल्थ केयर वर्कर्स को 11 फरवरी तक एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स के 10 फरवरी तक टीकाकरण करवाना है। कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिले में टीकाकरण से वंचित रहे हैल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण करवाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।