दिल्ली दंगों की जांच होगी और तेज, पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बनाई SIC

दिल्ली दंगों की जांच होगी और तेज, पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बनाई SIC

दिल्ली दंगों की जांच को लेकर पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन सेल SIC बनाई है. इसका नेतृत्व सेंट्रल जोन के स्पेशल कमिश्नर करेंगे. एसआईसी का गठन इसलिए किया गया है, ताकि नॉर्थ ईस्ट दंगों को लेकर दर्ज मामलों की जांच को तेज किया जा सके. हिंसा से जुड़े पेंडिंग केस की जांच सही समय पर पूरी हो सके और आरोपियों को सजा दिलाई जा सके.

यह भी पढ़ें :   अफगानिस्तान जाना चाहता था शख्स, HC इजाजत देने से किया इनकार

SIC से दंगों के टेक्निकल और साइंटिफिक सबूत इकट्ठे करने के लिए कहा गया है. सेल के सभी अधिकारियों को अलग अलग टास्क देने के लिए कहा गया है, ताकि सभी केसों में अपेक्षित नतीजे आ सकें. इसके अलावा अंकित शर्मा मर्डर केस में सर्वश्रेष्ठ जांच के लिए दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को गृह मंत्रालय की ओर से उत्कृष्टता पुरस्कार दिया जाएगा. दंगाइयों द्वारा मारे गए आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में एसीपी संदीप लांबा की टीम ने जांच की थी.