महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में सरकार का सशक्त निर्णय

महिला अपराध शाखा के प्रभारी एसीपी को बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू
– संसदीय कार्यमंत्री
• महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में सरकार का सशक्त निर्णय
जयपुर, 15 मार्च। संसदीय कार्यमंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि पुलिस उपायुक्त (पूर्व) कार्यालय की महिला अपराध शाखा के प्रभारी एसीपी कैलाश बोहरा को बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि बोहरा पर बलात्कार के एक मामले में कार्रवाई के बदले रुपये और पीड़िता की अस्मत मांगने का आरोप है। बोहरा को रविवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था।
श्री धारीवाल ने शून्यकाल में इस संबंध में विधायक श्री राजेंद्र सिंह राठौड़ की ओर से उठाए गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए बताया कि राज्य सरकार संवेदनशील शासन देने को प्रतिबद्ध है। संविधान के अनुच्छेद 311 का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि बर्खास्तगी के लिए प्रक्रिया का पालन करना होता है लेकिन इस तरह के बहुत ही गंभीर मामले में सरकार ने सीधे कार्यवाही शुरू कर दी है। श्री धारीवाल ने सदन को आश्वस्त किया कि आरोपों के बावजूद कैलाश बोहरा की फील्ड पोस्टिंग किए जाने के मामले की जांच करवाकर कार्यवाही की जाएगी।