Rajasthan : विधानसभा सत्र से पहले विधायकों को फ्लैट आवंटित हो जाएंगे।
Rajasthan : विधानसभा सत्र से पहले विधायकों को फ्लैट आवंटित हो जाएंगे।

Rajasthan : विधानसभा सत्र से पहले विधायकों को फ्लैट आवंटित हो जाएंगे।

Rajasthan : विधानसभा सत्र से पहले विधायकों को फ्लैट आवंटित हो जाएंगे।
शांतिपूर्ण तरीके से सदन चलाना पहली प्राथमिकता-देवनानी।
=============
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि सदन को शांतिपूर्ण तरीके से चलाना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसलिए उन्होंने 19 जनवरी को सत्र शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। उन्होंने कहा कि सदन शांतिपूर्ण तरीके से चलता है तो जनहित से जुड़े मुद्दों पर बहस भी होती है। यह सही है कि मेरी राजनीतिक पृष्ठभूमि भाजपा की है। लेकिन विधानसभा में मेरे लिए सभी विधायक समान है। मैं चाहता हंू कि हर प्रस्ताव पर स्वस्थ बहस हो। पहली बार निर्वाचित हुए विधायकों के लिए 16 जनवरी को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी रखा गया है। इसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विधायी कार्यों की जानकारी देंगे। आम लोगों के लिए विधानसभा का टीवी चैनल शुरू करने पर भी विमर्श हो रहा है। देवनानी ने कहा कि वे विपक्ष के विधायकों को बोलने का पूरा अवसर देंगे। उनका यह भी प्रयास होगा कि सरकार के मंत्री विधायकों के सवालों के जवाब स्पष्टता के साथ दें।
फ्लैटों का आवंटन:
देवनानी ने बताया कि विधायकों को फ्लैट और मंत्रियों को बंगले आवंटित करने के लिए उन्होंने विधायक पुष्पेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जो कमेटी गठित की थी उसकी रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर 19 जनवरी से पहले आवंटन कर दिया जाएगा ताकि जब विधानसभा का सत्र शुरू हो तो विधायक अपने अपने आवास में रह सके। देवनानी ने बताया कि विधानसभा भवन के सामने ही विधायकों के लिए चार कमरों वाला सुसज्जित आवास बनाए गए हैं। इन इमारतों में ही फ्लैट बनाए गए है। इससे विधायकों को विधानसभा में आने जाने में परेशानी भी नहीं होगी। यह पहला अवसर होगा, जब नवनिर्मित फ्लैटों में 160 विधायक रह सकेंगे। वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत को पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते सिविल लाइन में मंत्रियों वाले बंगले आवंटित कर दिए गए हैं। इसी प्रकार सचिन पायलट को भी मंत्री वाला बंगला आवंटित किया गया है।
Report By S.P.MITTAL