Gangapur City: सूने मकान से चोर एक लाख रुपए की नकदी सहित लाखों रुपए के जेवर चुरा ले गए, पुलिस ने किया मौका मुआयना
Gangapur City: सूने मकान से चोर एक लाख रुपए की नकदी सहित लाखों रुपए के जेवर चुरा ले गए, पुलिस ने किया मौका मुआयना

Gangapur City: सूने मकान से चोर एक लाख रुपए की नकदी सहित लाखों रुपए के जेवर चुरा ले गए, पुलिस ने किया मौका मुआयना

Gangapur City: सूने मकान से चोर एक लाख रुपए की नकदी सहित लाखों रुपए के जेवर चुरा ले गए, पुलिस ने किया मौका मुआयना

गंगापुर सिटी I उदेई मोड थाना क्षेत्र में चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए मकान का ताला ड़कर उसमें से एक लाख रुपए की नकदी सहित लाखों रुपए के जेवर चुरा लिए। घटना का पता चलने पर पीडि़त ने पुलिस को शिकायत की और शिकायत के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया।चोरी की घटना 17 मार्च की रात की है। सोमवार शाम को जब पीडि़त घर आया तो घटना का पता चला और पीडि़त ने पुलिस में इस मामले में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवाई है।चोरी की घटना पीडि़त गंगापुर सिटी जिंद बाबा के पास कर्मचारी कॉलोनी निवासी रामकेश मीणा की है।

यह भी पढ़ें :   Gangapur City: जिला कलक्टर ने किया तहसील बरनाला का औचक निरीक्षण

पीडि़त रामकेश ने बताया कि वे कर्मचारी कॉलोनी में निवास करते है और 16 मार्च को वह अपने काम से मकान का ताला लगाकर जयपुर गए थे। इस दौरान मकान सूना था। इसी बीच चोरों ने 16 और 17 मार्च की रात को ताला तोड़कर मकान में प्रवेश किया। इस दौरान चोरों ने मकान में रखे सामान को खंगाला और मकान में रखे करीब एक लाख रुपए की नकदी के अलावा एक सोने की चैन दो तोला, पांच सोने की अंगुठी, दो जोडी मंगलसुत्र सोने के क्रमश: तीन तोला और दो तोला, 5 जोडी चांदी की पायजेब, तीन जोडी सोने की कोनी की झुमकी, पांच चांदी की अंगूठी, 8-10 जोडी पैरों की चांदी की चुटकी, तीन जोडी सोने की बाली,10-25 चांदी के सिक्के, बैंक बुक के अलावा कई जोड़ों कीमती कपड़े, सूट आदि को चुरा ले गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर मुआयना किया। उदेई मोड थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर मुरारी लाल अनुसंधान जारी है।

यह भी पढ़ें :   Gangapur City: भारतीय जनता युवा मोर्चे के कार्यकर्ताओं द्वारा शिवोत्सव के अवसर पर युवा साथियों संग कि महादेव कि पूजा , नरेंद्र मोदी जी के अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को पूर्ण होने कि की कामना।