राजस्थान में बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड

राजस्थान में बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड 2,801 नए केस मिले हैं। यह 27 नवंबर के बाद एक दिन में मिले केसों का सर्वाधिक आंकड़ा है। बढ़ते कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों में 25% बेड्स रिजर्व रखे हैं। साथ ही इस पर मॉनिटरिंग करने के लिए नोडल अधिकारी भी तैनात किए हैं। प्रदेश में आज कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई है। जिलों में अस्पतालों पर नोडल ऑफिसर नियुक्त करने के लिए कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं। राजस्थान में रिकवरी रेट तेजी से कम हो रही है। यही कारण है कि यहां एक्टिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं। मौजूदा समय में एक्टिव केसों की संख्या 18,146 पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें :   कान्स फिल्म समारोह में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों की सूची

इसमें सबसे ज्यादा केस 3,542 जयपुर में हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2,537, उदयपुर 1,820 और कोटा में 1,391 एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस के साथ-साथ अब राज्य में मौत के आकड़े भी बढ़ रहे हैं। आज पूरे राज्य में 12 लोगों की जान गई, जिसमें 4 उदयपुर, राजसमंद 2, कोटा, नागौर, डूंगरपुर, बूंदी, सवाई माधोपुर और अजमेर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।