राजस्थान में रविवार को कोरोना पर बड़े फैसले का दिन

राजस्थान में रविवार को कोरोना पर बड़े फैसले का दिन। रविवार शाम 5 बजे ओपन बैठक में लिए जाएंगे बड़े फैसले। नई पाबंदियां और कर्फ्यू बढ़ाने के संकेत। विशेषज्ञों ने सरकार को वीकेंड लॉकडाउन कम कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने का सुझाव दिया है। इस बार वीकेंड कर्फ्यू में पाबंदियां कम हैं, अगले सप्ताह आपातकालीन सेवाओं को छोड़ सब कुछ बंद रखने का विकल्प अपनाया जा सकता है। कोरोना के ज्यादा प्रकोप वाले जिलों में ज्यादा सख्ती करने का सुझाव दिया है। कोरोना की नई गाइडलाइन के मुताबिक 5 बजे से बाजार बंद करने और शाम 6 से सुबह 5 बजे तक के कर्फ्यू में सख्ती होगी। अब तक पुलिस बाहर घूमने वालों के प्रति नरम थी अब सख्ती के आदेश दिए जाएंगे।