कोरोना पॉजिटिव-गंगापुर सिटी

मौसम में आए बदलाव व गर्मी से कोरोना का संक्रमण कमजोर हुआ,चार कोरोना पॉजिटिव आए गंगापुर सिटी

मौसम में आए बदलाव व गर्मी से कोरोना का संक्रमण कम जरुर हो रहा है। लेकिन अभी भी खतरा बना हुआ है। सोमवार का चार जने कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है। सामान्य चिकित्सालय के ब्लड बैक प्रभारी डॉ. बिजेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में गंगापुर नहर रोड निवासी एक 42 वर्षीय युवक,खण्डीप गांव निवासी एक 35 वर्षीय युवक, कोरोना पॉजिटिव आया है। इसी प्रकार बामनवास निवासी एक 28 वर्षीय युवक व वजीरपुर निवासी एक 17 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव आए है। इन सभी को बुखार व खांसी जुकाम होने के बाद सामान्य चिक्तिसालय में जांच कराने के बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। बाद में सभी को होम आईसोसन कर दिया गया है।
कोरोना वार्ड प्रभारी डॉ.मोहम्मद अकरम खांन ने बताया कि अब तक गंगापुर में 616 केसे कोरोना पॉजिटिव आ चुके है। लेकिन सुखद बात यह है कि इनमें से 130 होम आईसो के तहत उपचार ले रहे है।&ठ्ठड्ढह्यश्च; जबकि गंगापुर सिटी में अब तक 12 जनों ने कोरोना से दम भी तोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क पहना ही इस महामारी से बचने का एक मात्र उपचार है। इससे ही कोरोना को हराया जा सकता है।