नगर पालिका चुनाव में बागी पड़ सकते हैं भारी

नगर पालिका चुनाव में बागी पड़ सकते हैं भारी
लालसोट 7 दिसम्बर। नगर पालिका चुनावों में भाजपा और काॅंग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से बागी तेवर दिखाते हुऐ ताल ठोकने वाले निर्दलीय प्रत्याशी दोनों ही मुख्य दलों के प्रत्याशियों को भारी पड़ रहे हैं।
वार्डनं. 19 में कांग्रेस के बागी रामप्रसाद सैनी, वहीं वार्ड नं. 35 में निर्दलीय पूजा शर्मा भाजपा व कांग्रेस के लिए खतरा बने हुए हैं। वार्ड नं. 32 में भाजपा को काफी नुकसान हो सकता है। यहां से टिकट मांगने वाले अन्य दो उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में खड़े हैं। वार्ड नं. 34 में भाजपा के लिए बागी शकुंतला हट्टिका डटी हुई हैं।
चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ चुनाव प्रत्याशी भी समर्थकों के साथ वाडों में मतदाताओं की आवभगत कर रहे हैं। हर वार्ड में चाचा, ताऊ, दादी जी, भाई, बहन, बेटी, बेटा कहकर मतदाता को रिझाया जा रहा है। निर्दलीय उम्मीदवार दोनों प्रमुख दलों पर वार्ड के विकास की ओर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाकर मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने में जुटे हैं। ऐसा ही नजारा वार्ड 35 में दिखाई दे रहा है। जहां निर्दलीय उम्मीदवार पूजा शर्मा ने कांग्रेस व भाजपा जैसे प्रमुख दलों की मुसीबत बढा दी है।
वार्ड 35 की चुनाव उम्मीद पूजा शर्मा का कहना है कि वार्ड 35 कि बड़े मोहल्ले में गंदगी के अंबार हैं। जो अव्यवस्था की ओर इशारा कर रहे हैं। बारिश के मौसम में बरसात के पानी से वहां की नालियां रुक जाती है और पानी बाहर निकलते हुए रास्तों को रोक देता है जिससे आवागमन में काफी समस्या होती है।
इन दिनों शहर में केवल चुनावी चर्चाएं ही हो रही हैं। हर गली मोहल्ले में देर रात तक जमे लोग चुनावी कयास लगा रहे हैं। पूरा शहर चुनावी रंग में रंगा नजर रहा है। इसके अलावा चुनावी बैनर, पोस्टर स्टीकर हर जगह लगे हुए नजर रहे हैं। चुनाव का प्रचार प्रसार जोर शोर से चल रहा है। प्रत्याशी हाथ जोड़े हुए समर्थकों के साथ कदम कदम पर नजर रहे हैं। शहर के वार्ड छोटे छोटे होने के चलते थोड़ी ही दूर पर अलग अलग उम्मीदवार अपने अपने वार्ड में प्रचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शहर के बाहरी इलाकों के वार्डों में वाहनों पर रैलियां निकलने के साथ ही ढोल नगाड़ों के साथ प्रचार प्रसार चल रहा है।
जिन वार्डों में महिला उम्मीदवार खड़ी हैं, वहां उनके अलावा उनके परिजन भी प्रचार कर रहे हैं। जहां पुरुष उम्मीदवार है वहां उनके घर की महिलाएं आस-पड़ोस की महिलाओं के साथ घर-घर जाकर संपर्क कर रही हैं।